Big Breaking: पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला! आतंकियों ने पैसेंजर वैन पर बरसाईं गोलियां, 32 लोगों की मौत की खबर

Big Breaking: Big terrorist attack in Pakistan! Terrorists fired bullets on passenger van, news of death of 32 people

नई दिल्ली। पाकिस्तान में एक बार फिर बड़ा आतंकी हमला हुआ है। खबरों के मुताबिक खैबर पख्तूनख्वा में टेररिस्ट अटैक में 32 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ये हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। हमले के बाद वहां दहशत फैल गयी और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गयी हैं। खबरों के मुताबिक पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है। वहीं, पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने इस घटना की कड़ी निंदा की और मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उधर, पीपीपी ने X पर एक पोस्ट में कहा कि निर्दोष यात्रियों पर हमला करना कायरतापूर्ण और अमानवीय कृत्य है। पार्टी ने कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित किया जाना चाहिए। इसके साथ ही ये मांग की गई है कि घायलों को समय पर चिकित्सा सहायता प्रदान की जाए।