Awaaz24x7-government

अमेरिका में फिर ट्रंप सरकार! डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी जीत के साथ तोड़ा 131 साल पुराना रिकॉर्ड, दुनियाभर के नेताओं ने दी शुभकामनाएं

Trump government again in America! Donald Trump breaks 131 year old record with second victory, leaders from all over the world congratulate

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है।  जीत के बाद दुनियाभर के नेताओं ने ट्रंप को बधाई दी है। इसमें भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और  इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू शामिल है। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप 47वें राष्ट्रपति होंगे। साल 2020 में वो चुनाव हार गए थे। इसके बाद दुनिया ने अमेरिकी कैपिटल में हुए तांडव को देखा था। 4 साल बाद ट्रंप का दबदबा फिर देखने को मिला है। इस जीत के साथ ही उन्होंने कीर्तिमान भी रचा है। 131 साल बाद अमेरिका की सत्ता में काबिज होने का रिकॉर्ड बनाया है। वो ग्रोवर क्लीवलैंड (1885-1889 और 1893-1897) के बाद दूसरे ऐसे नेता हैं, जिन्होंने 4 साल के अंतराल के बाद व्हाइट हाउस में वापसी की है। डोनाल्ड ट्रंप को 277 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। कमला हैरिस को 224 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। किसी भी उम्मीदवार को जीत के लिए अमेरिका में 270 इलेक्टोरल वोटों की जरूरत होती है। 17 दिसंबर को इलेक्टर्स की बैठक होगी। 6 जनवरी को सांसदों की बैठक में इलेक्टोरल वोटों की गिनती होगी। इसके बाद 20 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति शपथ लेंगे।