Big Breaking: स्मृति ईरानी ने साहब को लगाई फटकार! बोलीं- ‘आप लेखपाल हैं, मालिक नहीं’, दिया आधे घंटे का समय

अमेठी। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र में जनसंवाद यात्रा कर रही हैं। इसी क्रम में आज सोमवार को वह टीकरमाफी पहुंचीं और यहां के लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान एक शख्स अपनी जमीन पर कब्जे की शिकायत लेकर उनके पास पहुंचा। उसने सांसद को बताया कि लेखपाल मेरी जमीन पर किसी और को कब्जा दिलवा रहे हैं और मेरे विरोध दर्ज कराने पर कहते हैं, जाओ जहां मन करे शिकायत कर आओ। स्मृति ईरानी ने शख्स की शिकायत का संज्ञान लेते हुए मौके पर मौजूद लेखपाल को जोरदार फटकार लगा दी। अमेठी की सांसद ने लेखपाल से पूछा, 'कम्प्लेन करूं क्या आपके खिलाफ? आप क्यों परेशान कर रहे हो इन्हें। जमीन इनकी है न जिस पर घर बना है?' लेखपाल ने हां में जवाब दिया। फिर स्मृति ईरानी ने उससे कहा, 'आप खुद मान रहे हैं कि जमीन इनकी है। फिर क्यों दूसरे का कब्जा करवा रहे हो उस पर। आप लेखपाल हैं, अमेठी के मालिक नहीं हैं। इनकी जमीन खाली करवाइए अभी, आधे घंटे में, वरना मैं खुद आकर बैठ जाऊंगी वहां'।