Big Breaking: मस्जिद का विरोध! शिमला में बेकाबू हुई भीड़, पुलिस बैरिकेड तोड़ आगे बढ़े लोग

Big Breaking: Protest against the mosque! Crowd went out of control in Shimla, people broke police barricade and moved forward

नई दिल्ली। शिमला में मस्जिद को लेकर उपजा विवाद अब उग्र होता दिख रहा है। आज बुधवार को प्रदर्शन कर रहे हिंदू संगठनों ने पुलिस बैरिकेड तोड़ डाले और वो आगे की तरफ बढ़ चुके हैं। मस्जिद से कुछ दूर ही अब विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। असल में विरोध कर रही भीड़ मस्जिद में जाना चाहती है, लेकिन पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी। खबरों की मानें तो बैरिकेड तोड़ने के बाद आगे बढ़ रही भीड़ पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया है।

इस मामले में कांग्रेस के सीनियर नेता और हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह का बयान भी आया है। उन्होंने कहा है कि सभी को शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने का अधिकार है, लेकिन कोई ऐसी स्थिति न बने जिससे प्रदेश की शांति खराब हो। प्रदेश का लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ने नहीं दिया जा सकता है। पूरा मामला कोर्ट में है। अगर वो जगह अवैध पाई गई तो कार्रवाई होगी और कानून के तहत उसको ढाहाया जाएगा।