Awaaz24x7-government

बिग ब्रेकिंगः यूपी के फर्रुखाबाद में कोचिंग सेंटर में बड़ा विस्फोट! बिल्डिंग की छत समेत कई हिस्से उड़े, एक की मौत की खबर! मचा हड़कंप

Big Breaking News: A massive explosion at a coaching center in Farrukhabad, Uttar Pradesh! Several parts of the building, including the roof, were blown away, with one person reported dead! Panic eru

फर्रुखाबाद। यूपी के फर्रुखाबाद से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां एक कोचिंग सेंटर में अचानक हुए विस्फोट से हड़कंप मच गया। यह घटना थाना कादरीगेट क्षेत्र के सातनपुर मंडी रोड स्थित एक भवन में हुई। विस्फोट इतना तेज था कि बिल्डिंग की छत समेत कई हिस्से उड़ गए और आसपास के मकानों की खिड़कियों के शीशे भी टूट गए। इस घटना में एक की मौत होने की खबर साामने आई है, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल विस्फोट के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है। जिला प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके को घेर लिया है और जांच शुरू कर दी है। इधर घटना के बाद भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है। बम निरोधक दस्ते और फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि धमाका गैस सिलेंडर, शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य विस्फोटक पदार्थ के कारण हुआ है या नहीं। फर्रुखाबाद पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जांच के बाद ही विस्फोट के कारणों की पुष्टि की जा सकेगी। फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल है।