विजिलेंस का बड़ा एक्शन: काशीपुर में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया मंडी समिति का प्रभारी सचिव! लाइसेंस बनवाने के एवज में कर रहा था उगाही

Big action by Vigilance: Secretary in charge of Mandi Samiti caught red handed taking bribe in Kashipur! He was extorting money for getting license made

काशीपुर। ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां मंगलवार को विजिलेंस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मंडी समिति कार्यालय में कार्यरत प्रभारी मण्डी सचिव पूरन सैनी को एक लाख बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक पूरन सैनी द्वारा मंडी समिति में लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया के एवज में प्रति लाइसेंस 60 हजार की अवैध धनराशि की मांग की जा रही थी। जांच में आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए जाने पर विजिलेंस की टीम द्वारा जाल बिछाया गया, जिसके अंतर्गत उन्हें मंगलवार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। फिलहाल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है।