Awaaz24x7-government

बड़ा हादसाः कांवड़ लेकर पंजाब लौट रहे किशोरों को पिकअप वाहन ने मारी टक्कर! दो की मौत, एक ही हालत गंभीर

Big accident: Teenagers returning to Punjab with Kanwar were hit by a pickup vehicle! Two dead, one in critical condition

रुड़की। उत्तराखण्ड में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, यहां रुड़की में कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ लेकर लौट रहे पंजाब के फिरोजपुर निवासी दो किशोरों की पिकअप वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है। हादसा झबरेड़ा के लखनौता चौराहे पर हुआ। बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन ने अचानक सड़क पर चल रहे दो किशोरों को टक्कर मार दी। इस दौरान एक कांवड़ यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की उपचार के दौरान जान चली गई। वहीं एक घायल कांवड़ यात्री को हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसे में मृतकों की पहचान 16 वर्षीय हर्ष व 15 वर्षीय अस्मित निवासी लालकुर्ती फिरोजपुर, पंजाब के रूप में हुई। घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।