उत्तराखण्ड में बड़ा हादसाः रामनगर के धनगड़ी में तेज रफ्तार बस ने 6 लोगों को रौंदा, 2 शिक्षकों की मौत

Big accident in Uttarakhand: A speeding bus ran over 6 people in Dhangadi, Ramnagar, 2 teachers died

रामनगर। उत्तराखण्ड के रामनगर में आज एक बड़ा हादसा हो गया, यहां राष्ट्रीय राजमार्ग-309 पर धनगढ़ी नाले के पास बरसाती नाले का जलस्तर कम होने का इंतजार कर रहे छह लोगों को एक तेज रफ्तार बस ने रौंद दिया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना के समय मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के समय धनगढ़ी नाले के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थी। लोग नाले का पानी कम होने का इंतजार कर रहे थे, इन्हीं में 6 लोग भी खड़े थे, जो अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए जलस्तर घटने का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार में एक बस ने लोगों को रौंद दिया। प्रथम दृष्टया में हादसे की वजह बस के ब्रेक फेल होना माना जा रहा है, हालांकि इस संबंध में तकनीकी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे में जान गंवाने वाले दो शिक्षक हैं। मृतकों की पहचान 53 वर्षीय सुरेंद्र सिंह पंवार और 42 वर्षीय वीरेन्द्र शर्मा के रूप में हुई है। सुरेंद्र सिंह पंवार और वीरेन्द्र शर्मा हरणा में अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि धनगढ़ी नाले के पास बरसात के मौसम में हर साल पानी का स्तर बढ़ने से खतरा बढ़ जाता है। वहीं मौत की सूचना पर मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।