उत्तराखण्ड में बड़ा हादसाः वाहन पर गिरी भारी चट्टान! दो लोगों की मौके पर ही मौत, पांच घायल

Big accident in Uttarakhand: A huge rock fell on a vehicle! Two people died on the spot, five injured

कोटद्वार। उत्तराखण्ड में आज सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां कोटद्वार- पौड़ी हाईवे पर सिद्धबली मंदिर के पास किल्बोखाल से कोटद्वार आ रही मैक्स पर अचानक पहाड़ी से भारी चट्टान और मलबा गिर गया। हादसे में वाहन सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है। घटना की सूचना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतकों की पहचान 20 वर्षीय सतबीर और 32 वर्षीय रविंद्र उर्फ मोटा के रूप में हुई है। जो पौड़ी गढ़वाल जनपद के रहने वाले थे। घायल लोगों को बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया गया है, जिनमें गंभीर रूप से घायल चालक देवेंद्र और दिनेश को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। घायलों में मीनाक्षी, पंकज, सिमरन, देवेंद्र और दिनेश शामिल हैं। घटना के बाद प्रशासन और राहत टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया।