Awaaz24x7-government

राजस्थान में बड़ा हादसाः क्लासरूम में पढ़ रहे थे बच्चे! तभी गिर गई सरकारी स्कूल की छत, 4 बच्चों की मौत! इलाके में पसरा मातम

Big accident in Rajasthan: Children were studying in the classroom! Then the roof of the government school collapsed, 4 children died! There is mourning in the area

नई दिल्ली। राजस्थान से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां झालावाड़ में स्थित एक स्कूल में बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 4 छात्रों की मौत होने की खबर सामने आई है, जबकि कई बच्चों के दबे होने की आशंका है। खबरों के अनुसार झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र के पीपलोदी में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत अचानक गिर गई। इस दौरान क्लास में मौजूद छात्र इसके नीचे दब गए। बताया जा रहा है कि हादसे के समय 60 बच्चे वहां पर मौजूद थे, जिसमें से पच्चीस के दबे होने की आशंका है। फिलहाल मौके पर राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है। बच्चों को मलबे से निकालने के लिए जेसीबी की मदद ली जा रही है। इधर हादसे की सूचना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में लोग स्कूल की तरफ भागे और अपने बच्चों की तलाशने लगे। 

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को पिपलोदी गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य जारी था। सुबह छात्र पढ़ने के लिए स्कूल गए हुए थे। इस दौरान भारी बारिश भी हो रही थी। वहीं बारिश की वजह से स्कूल की छत गिर गई। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने झालावाड़ की घटना को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि झालावाड़ के पिपलोदी में एक स्कूल की छत गिरने से हुई दुर्घटना अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है। घायल बच्चों के समुचित उपचार के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि झालावाड़ के मनोहरथाना में एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने से कई बच्चों एवं शिक्षकों के हताहत होने की सूचना मिल रही है। मैं ईश्वर से कम से कम जनहानि एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ देने की प्रार्थना करता हूं।