बड़ा हादसाः यूपी के गोंडा में 15 लोगों से भरी बोलेरो कार नहर में गिरी! 11 लोगों की मौत की खबर, इलाके में पसरा मातम

लखनऊ। यूपी के गोंडा से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां आज रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 11 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है। खबरों के मुताबिक ये सभी लोग एक बोलेरो कार में सवार होकर पृथ्वीनाथ मंदिर पूजा-अर्चना करने जा रहे थे। इटिया थोक थाना क्षेत्र में पहुंचने के बाद बोलेरो नहर में गिर गई। हादसे के समय कार में कुल 15 लोग सवार थे। इनमें से 11 की मौत हो गई। मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया गया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोंडा में हुई दुर्घटना का संज्ञान लिया है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के समुचित उपचार के भी निर्देश दिए हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। एसपी के साथ डीएम भी मौके पर पहुंच चुके हैं। चार लोगों को नहर से सुरक्षित निकाल लिया गया है। हादसे का शिकार हुए सभी लोग मोतीगंज जा रहे थे। बोलेरो कार इटियाथोक के रेहरा बेलवा बहुता नहर में गिरी थी।