Awaaz24x7-government

बेतालघाट गोलीकाण्डः नैनीताल पुलिस का एक और बड़ा एक्शन! गैंग लीडर अमृतपाल समेत 16 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज

Betalghat firing incident: Another big action by Nainital police! Case registered under Gangster Act against 16 criminals including gang leader Amritpal

नैनीताल। नैनीताल पुलिस ने बेतालघाट गोलीकाण्ड मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंग लीडर अमृतपाल उर्फ पन्नू समेत 16 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि विगत दिनों ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान बेतालघाट में फायरिंग की घटना सामने आई थी। इस दौरान एक ग्रामीण गोली लगने से जख्मी हो गया था। चुनाव के दौरान हुए गोलीकाण्ड ने जहां प्रदेश की सियासत गरमा दी थी, वहीं सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए थे। हांलाकि मामले को गंभीरता से लेते हुए नैनीताल पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की। वहीं अब इस मामले में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बड़ा एक्शन लिया है। इस दौरान अमृतपाल उर्फ पन्नू, गुरजीत सिंह उर्फ पारस, प्रदीप सिंह उर्फ सोकर, वीरेंद्र उर्फ विक्की आर्य, पंकज पपोला पुत्र नरसिंह, प्रकाश भट्ट, रविंद्र कुमार उर्फ रवि, यश भटनागर उर्फ यशु, दीपक सिंह रावत, हेमंत बलोदी, रोहित पांडे, संदीप खोलिया, मनोज खोलिया, निक्कू शाही, संदीप बधानी, राहुल बधानी पर गैंगस्टर एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है।