सावधानः ड्रीम इलेवन की लत ने बनाया चोर! जोशीमठ में महिला का फोन छीनकर भागा शख्स, अब सलाखों के पीछे होगी खातिरदारी

Be careful: Addiction to Dream XI turned him into a thief! Man ran away after snatching woman's phone in Joshimath, now he will face punishment behind bars

चमोली। इन दिनों युवा वर्ग ऑनलाइन गेम ड्रीम इलेवन पर टीम बनाकर रातों-रात करोडपति का सपना देखते हैं और देश-दुनिया के करोड़ों लोग इस एप पर टीम बनाकर अपनी किस्मत भी आजमा रहे हैं। लेकिन कभी-कभी किस्मत आजमाने की ये आदत ऐसी लत बन जाती है कि इंसान टीम बनाने के लिए बैचेन हो जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ चामेली के एक व्यक्ति को। ड्रीम इलेवन की ऐसी लत लगी कि वह अपराधी बन गया। आरोपी एक महिला का मोबाइल छीनकर भाग गया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को ड्रीम इलेवन में पैसा लगाने की लत लग गई थी।
लगातार गेम खेलने से वह सारा पैसा इसमें लगा चुका था। पैसे खत्म होने के चलते उसने मोबाइल चोरी कर लिया, जिसे बेचकर वह ड्रीम इलेवन में पैसा लगाना चाहता था। शनिवार को नगर के नृसिंह मंदिर मार्ग पर सतेश्वरी देवी के हाथ से एक व्यक्ति मोबाइल छीनकर भाग गया था। महिला के पति कमल सिंह ने इस संबंध में रविवार को पुलिस को तहरीर दी। क्षेत्र में झपटामार की पहली घटना होने पर एसपी रेखा यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जोशीमठ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेश भट्ट को आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाते हुए पूछताछ शुरू की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रविवार को आरोपी को नगर से ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपना नाम प्रेम सिंह हाल निवासी पंचवटी होटल जोशीमठ बताया। आरोपी के पास से चोरी किया गया मोबाइल भी बरामद हो गया।