Awaaz24x7-government

हरियाणा के राज्यपाल का जींद दौरा, विकास योजनाओं की समीक्षा की,नशा रोकथाम और टीबी उन्मूलन के दिए निर्देश

Haryana Governor visits Jind, reviews development plans, gives instructions for drug prevention and TB eradication

चंडीगढ़। हरियाणा के राज्यपाल प्रो.अशीम कुमार घोष ने जींद जिले में दो दिवसीय दौरे के दौरान केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा की और विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों का निरीक्षण किया। राज्यपाल ने चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का फीडबैक लिया। उन्होंने नशा रोकथाम, टीबी उन्मूलन और फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। राज्यपाल ने रेडक्रॉस सोसायटी की गतिविधियों की जानकारी ली और समाजहित में किए जा रहे कार्यों की फीडबैक ली। उन्होंने सचिव को निःक्षय योजना के तहत टीबी मरीजों को गोद लेने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वे स्वयं पांच टीबी मरीजों को गोद लेंगे और 6 माह तक पोषण किट उपलब्ध कराएंगे। राज्यपाल ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण विकास सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ निर्बाध रूप से मिले। साथ ही खाद वितरण व्यवस्था को सुचारू बनाने और फसल अवशेष प्रबंधन के लिए किसानों को निरंतर जागरूक करने के निर्देश दिए। राज्यपाल प्रो. अशीम कुमार घोष तथा उनकी धर्मपत्नी मित्रा घोष ने झांझ कलां व जीतगढ़ गांव के प्राथमिक स्कूलों का दौरा किया। उन्होंने बच्चों से बातचीत की, उन्हें चॉकलेट दी और शिक्षा व खेलों की महत्ता पर जोर दिया।

राज्यपाल ने कहा कि बच्चों में अनुशासन, अच्छे संस्कार और खेलों की ओर रुझान विकसित करना जरूरी है। उन्होंने अभिभावकों से कहा बच्चों को अपना समय देना चाहिए और यह ध्यान रखें की उनका रुझान किस क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है। बच्चों की रुचि के अनुरूप उन्हें अपना क्षेत्र चुनने की आजादी देनी चाहिए। ऐसा करने से बच्चों को सही दिशा में प्रतिभा दिखाने के अवसर मिलेंगे और निश्चित रूप से वह सफलता की नई उचाइंयों को छूएंगें। सरकार की ओर से भी शिक्षा व खेलों की ओर बढ़ावा दिया जा रहा है। विगत वर्षों से इन क्षेत्रों में हरियाणा प्रदेश में काफी तरक्की देखने को मिल रही है।   उन्होंने दोनों स्कूलों के विकास कार्यों के लिए 60-60 हजार रुपये देने की घोषणा की। साथ ही स्कूल प्रबंधन समितियों को निर्देश दिए कि पोषक और गुणवत्तापूर्ण मिड-डे मील सुनिश्चित करें। राज्यपाल ने रामराय गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने उपचाराधीन मरीजों से मुलाकात की और फल भेंट किए। साथ ही प्रयोगशाला, दवाई संग्रहण कक्ष, कोल्ड चेन रूम सहित तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया और दवाई रिकॉर्ड की जांच की। राज्यपाल ने जीतगढ़ प्राथमिक स्कूल व रामराय स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पौधारोपण किया और लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पौधारोपण के बाद उनकी देखभाल करना भी उतना ही जरूरी है। इस मौके पर महामहिम राज्यपाल प्रो.  अशीम कुमार घोष की धर्मपत्नी मित्रा घोष, हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डाॅ कृष्णलाल मिड्ढा,डीसी मोहम्मद इमरान रजा, पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह, सीआरएसयू के कुलगुरू रामपाल सैनी एवं अन्य अधिकारी  मौजूद रहे।