Awaaz24x7-government

हरियाणा के जिला अस्पताल होंगे हाईटेक, मरीजों को मिलेगा बेहतर इलाज

Haryana's district hospitals will be hi-tech, patients will get better treatment

चंडीगढ़। हरियाणा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने आज राज्य में जिला अस्पतालों के अपग्रेडेशन और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल भी उपस्थित रहे। इसके अलावा, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोक निर्माण (भवन) विभाग के मुख्य अभियंता ने कार्यों की गति और गुणवत्ता की समीक्षा की। इन कार्यों को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा राज्य बजट 2025–26 में की गई घोषणाओं के अनुरूप किया जा रहा है।

 बैठकों के दौरान, सभी कार्यकारी अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि जिला अस्पतालों में मरम्मत और रखरखाव कार्यों को 15 सितंबर, 2025 तक हर हाल में पूरा किया जाए। इन कार्यों में सिविल इंजीनियरिंग, विद्युत एवं उद्यान संबंधी सुधार शामिल हैं। राज्य सरकार ने इन विशेष मरम्मत कार्यों के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विभाग के माध्यम से करवाया जा रहा है। सरकार की प्राथमिकता को रेखांकित करते हुए श्री सुधीर राजपाल ने कहा कि आधुनिक, सुरक्षित और नवीनतम तकनीकों से सुसज्जित अस्पताल बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं को समय पर पूरा करने से मरीज को मिलने वाली चिकित्सा सेवाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा और स्वास्थ्य कर्मियों के कार्य करने की परिस्थितियां भी बेहतर होंगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार विश्वस्तरीय स्वास्थ्य अवसंरचना विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि प्रत्येक नागरिक को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं सभी जिलों में उपलब्ध हो सकें।