नैनीताल ब्रेकिंगः जिला पंचायत चुनाव के दौरान हुए बवाल मामले में सुनवाई! हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी, हम ऐसे कल्चर को उत्तराखंड में अनुमति नहीं दे सकते

नैनीताल। उत्तराखण्ड हाईकोर्ट में आज मंगलवार को नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान हुए बवाल मामले में सुनवाई चल रही है। इस दौरान कोर्ट ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर तमाम सवाल खड़े किए। कोर्ट ने कहा कि आपके पास इतनी बड़ी पुलिस फोर्स थी और आप क्या कर रहे थे। कोर्ट ने सख्त लहजे में कहा कि इस मामले को गंभीरता से लिया जायेगा। कोर्ट ने कहा कि हम ऐसे कल्चर को उत्तराखंड में अनुमति नहीं दे सकते। कोर्ट ने कहा कि अब पुलिस को कार्य करना ही होगा। पूछा कि हिस्ट्री शीटर बिना अनुमति के कैसे आ गए? इसपर एसएसपी ने कहा कि वे हिस्ट्री शीटर नहीं हैं। हमने 14 लोग की पहचान की है और एक को पकड़ा है। मामले में हमारी कार्रवाई जारी है।