Awaaz24x7-government

नैनीतालः छात्रसंघ चुनाव की तैयारियां! तीन विवि के कुलपतियों ने की बड़ी बैठक, जानें कब घोषित होगी चुनाव की तिथि

 Nainital: Preparations for student union elections! Vice-chancellors of three universities held a big meeting, know when the date of the election will be announced

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत की अध्यक्षता में एक वर्चुअल बैठक आयोजित की गई, जिसमें एसएसजे विवि अल्मोड़ा के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट तथा श्रीदेव सुमन विवि बादशाहीथौल, टिहरी के कुलपति प्रो. एनके जोशी सम्मिलित हुए। बैठक में आगामी छात्रसंघ चुनावों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। तीनों कुलपतियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि छात्रसंघ चुनाव तीनों राज्य विश्वविद्यालयों में एक ही दिन आयोजित किए जाएंगे। चुनाव की तिथि 15 से 27 सितम्बर के मध्य प्रशासन एवं पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के पश्चात घोषित की जाएगी। कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने बताया कि बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि छात्रसंघ चुनाव लिंगदोह समिति की संस्तुतियों तथा सभी कानूनी प्रावधानों के अनुरूप कराए जाएंगे। शांतिपूर्ण, पारदर्शी और लोकतांत्रिक प्रक्रिया सुनिश्चित करना विश्वविद्यालयों की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। बैठक के निर्णय के अनुसार अधिष्ठाता छात्र कल्याण (डीएसडब्ल्यू) को स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया है। कॉलेज स्तर पर होने वाले चुनावों में सभी प्राचार्यों को लिंगदोह समिति की संस्तुतियों का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। साथ ही निदेशक उच्च शिक्षा के स्तर से यह सुनिश्चित करने की अपेक्षा कि गई है कि महाविद्यालयों में चुनाव के दौरान आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए। इस अवसर पर तीनों विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वे शैक्षणिक वातावरण की गरिमा बनाए रखते हुए जिम्मेदारी से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी करें।