रामपुर के अथर्व वर्मा ने रचा इतिहास,इंडिया टैलेंट फाइट सीजन-5 के बने विजेता! अनु मलिक ने की खुलकर तारीफ,बोले इस आवाज़ में है जादू

Atharva Verma from Rampur has made history, becoming the winner of India Talent Fight Season 5! Anu Malik praised him wholeheartedly, saying, "There is magic in this voice."

रामपुर/उत्तरप्रदेश 

उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक शहर रामपुर के 21 वर्षीय युवा गायक अथर्व वर्मा ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए इंडिया टैलेंट फाइट सीजन-5 की गायन श्रेणी में प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम कर लिया है। कड़े मुकाबले और देशभर से आए प्रतिभागियों के बीच अथर्व ने अपने दमदार और भावनात्मक प्रदर्शन से निर्णायकों व दर्शकों का दिल जीत लिया।


शो के भव्य फिनाले में अथर्व वर्मा को यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी प्रसिद्ध संगीतकार और गायक अनु मलिक के हाथों प्रदान की गई। जज की भूमिका में मौजूद अनु मलिक, अथर्व की गायकी से बेहद प्रभावित नजर आए और उन्होंने मंच पर ही युवा कलाकार की स्वर क्षमता, भावनात्मक अभिव्यक्ति और आत्मविश्वास से भरपूर प्रस्तुति की जमकर सराहना की और कहा कि अथर्व की आवाज़ में “एक अलग ही जादू है, जो सीधे दिल तक पहुंचता है।” उन्होंने यह भी माना कि ऐसे कलाकार संगीत के प्रति उनके प्रेम को और गहरा कर देते हैं।


अथर्व वर्मा का यह सफर आसान नहीं रहा। बीते कई वर्षों से वह निरंतर कठिन रियाज़, मंचीय अभ्यास और आत्मअनुशासन के साथ अपनी कला को निखारते रहे। लाइव परफॉर्मेंस में पहले से ही अनुभवी अथर्व देश के विभिन्न हिस्सों में मंच साझा कर चुके हैं और शो में आने से पहले ही उन्होंने संगीत प्रेमियों के बीच अपनी एक अलग पहचान बना ली थी।


इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर अथर्व के माता-पिता सचिन वर्मा और श्वेता वर्मा,दादा वेद प्रकाश वर्मा,और दादी ओमवती वर्मा बेहद भावुक और गौरवान्वित हैं। जीत के बाद उन्होंने कहा कि बेटे को राष्ट्रीय मंच पर सफलता हासिल करते देखना उनके परिवार के लिए किसी सपने के सच होने जैसा है।
अथर्व वर्मा की इस जीत के बाद न केवल रामपुर बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में खुशी और गर्व का माहौल है। संगीत जगत से जुड़े जानकारों का मानना है कि इतनी कम उम्र में मिली यह सफलता अथर्व के उज्ज्वल भविष्य की ओर इशारा करती है।
छोटे शहर से निकलकर राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले अथर्व वर्मा आज युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुके हैं। उनकी अनोखी आवाज़, अथक मेहनत और दृढ़ संकल्प उन्हें आने वाले समय में भारतीय संगीत के बड़े नामों में शामिल कर सकता है।