आस्था और समर्पण की आशाः दिव्यांग पति को कंधे पर बिठाकर 170 किलोमीटर चलने का लिया प्रण! गंगाजल लेने यूपी के मोदीनगर से हरिद्वार पहुंची आशा, समाज को दिया बड़ा संदेश

-मनोज कश्यप-
हरिद्वार। एक तरफ जहां देशभर में पति-पत्नी के रिश्तों में आ रही खटास को लेकर बड़ी बहस छिड़ी हुई है, वहीं धर्मनगरी हरिद्वार से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो आज के दौर में हर किसी को एक बड़ा संदेश देती है। दरअसल, इन दिनों कांवड़ यात्रा चल रही है और दूर-दराज से लोग हरिद्वार पहुंच रहे हैं। इस बीच यूपी के मोदीनगर की एक महिला अपने दिव्यांग पति के साथ हरिद्वार पहुंची है। अब महिला ने अपने दिव्यांग पति को कंधे पर बिठाकर हरिद्वार से यूपी तक ले जाने का प्रण लिया है। महिला की हिम्मत और आस्था को देख हर कोई अचंभित है और हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है और हर कोई यही कह रहा है कि एक तरफ जहां देश में मुस्कान और सोनम जैसी महिलाएं पति-पत्नी को रिश्तों को कलंकित कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ यूपी के मोदीनगर की आशा रिश्तों की महत्ता का संदेश दे रही हैं। इस दौरान लोगों ने आशा के जज्बे को सलाम किया। वहीं सोशल मीडिया पर लोग इस तस्वीर को आंखों को सुकून देने वाली तस्वीर बता रहे हैं।
दरअसल, यूपी के मोदीनगर निवासी सचिन पिछले एक साल से गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, जिसके चलते उनके पैरों में दिक्कतें हैं। ऐसे में उनकी पत्नी उन्हें लेकर हरिद्वार पहुंची और भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। अब आशा ने प्रण लिया है वह पति को कंधे पर बिठाकर मोदीनगर तक जायेंगी। आशा के मुताबिक जो लोग अपने पति-पत्नी को धोखा देते हैं उन्हें कुछ भी हासिल नहीं होता।