यूसीसी धन्यवाद रैली में सीएम धामी का एक और अनोखा अंदाज! इस बार चलाया ट्रैक्टर

हरिद्वार। उत्तराखंड के दो बड़े नेता हरीश रावत और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। हरीश रावत अक्सर काफल, ककड़ी और बुरांश के फूल के जूस की दावत देते दिखते हैं, तो सीएम धामी भी कुछ ऐसा कर देते हैं,जिससे वो आम जनता के बीच चर्चा का विषय बने रहते हैं। इस बार सीएम धामी, हरीश रावत से भी एक कदम आगे निकल गए।
उत्तराखंड में धामी सरकार ने 27 जनवरी 2025 को यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी समान नागरिक संहिता लागू की थी। यूसीसी लागू हुए 4 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है। शांतिपूर्वक यूसीसी लागू होने के बाद सीएम धामी लगातार राज्य में धन्यवाद रैली आयोजित कर रहे हैं।इन रैलियों में लोगों से बातें कर रहे हैं। सरकार की योजनाएं बता रहे हैं। रविवार को सीएम धामी हरिद्वार जिले के लिब्बरहेड़ी में धन्यवाद रैली में पहुंचे थे। इस दौरान उनका अनोखा अंदाज देखने को मिला। सीएम धामी ट्रैक्टर की ड्राइविंग सीट पर जा बैठे। इसके बाद उन्होंने थोड़ी देर तक ट्रैक्टर चलाया। सीएम धामी को ट्रैक्टर चलाते देख वहां मौजूद जन समुदाय खुश नजर आया। ट्रैक्टर चलाकर सीएम धामी ने किसानों को प्रभावित करने का प्रयास किया। दरअसल उत्तराखंड के हरिद्वार जिले का ये हिस्सा किसान बहुल क्षेत्र है। ऐसे में किसानों को ये फील दिलाने के लिए कि मैं भी एक किसान का बेटा हूं, और मुझे भी कृषि कार्यों का अनुभव है, ये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बता दिया। नारसन स्थित महाराजा महेंद्र प्रताप स्नातक महाविद्यालय के खेल मैदान से सीएम धामी ट्रैक्टर चलाते हुए रैली स्थल की ओर गए। सीएम ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि ट्रैक्टर सिर्फ एक वाहन ही नहीं है, बल्कि ये हमारे अन्नदाताओं के अत्मसम्मान, मेहनत और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है।