एक और थप्पड़ काण्डः स्वामी प्रसाद मौर्य को युवक ने जड़ा थप्पड़! समर्थकों ने आरोपी युवकों को जमकर पीटा, वीडियो वायरल

Another slapping incident: A youth slapped Swami Prasad Maurya! Supporters beat up the accused youth, video goes viral

रायबरेली। यूपी के रायबरेली से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर हमला करने की कोशिश हुई। खबरों के मुताबिक एक युवक ने माला पहनाने के दौरान मौर्य को पीछे से थप्पड़ जड़ दिया। इस बीच भीड़ ने आरोपी युवकों को दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। मौके पर मौजूद पुलिस ने किसी तरह आरोपियों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया। फिलहाल इस घटना से इलाके का माहौल गरमा गया है। दरअसल आरएसएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य बुधवार को रायबरेली के गोल चौराहे पर पहुंचे थे। यहां समर्थक फूल-माला पहनाकर उनका स्वागत कर रहे थे। तभी एक युवक ने माला पहनाने के दौरान मौर्य को थप्पड़ मार दिया। इस घटना से स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थक भड़क उठे और उन्होंने आरोपी युवकों को पीटना शुरू कर दिया। लात-घूंसों और डंडों की पिटाई से आरोपी घायल हो गए। पुलिसवाले उन्हें बचाकर मौके से ले गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे रायबरेली में स्वागत के दौरान दो युवकों ने मौर्य पर हमला किया। माला पहनाने के दौरान पीछे से आए युवकों ने स्वामी प्रसाद मौर्य के सिर पर तमाचा मार दिया। इसके बाद मौर्य के समर्थकों ने हमलावर को जमकर पीटा। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक हमलावर करणी सेना से जुड़े बताए जा रहे हैं। हालांकि इसको लेकर संगठन से कोई बयान नहीं आया है। मौर्य समर्थकों की पिटाई से हमलावर युवकों को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। गौरतलब है कि स्वामी प्रसाद मौर्य अपने बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। उनपर पहले भी इस तरह का अटैक हो चुका है।