नैनीताल:अधिवक्ता रितेश सागर के निधन पर फुल कोर्ट रेफरेंस,अधिवक्ता संघ ने जताया गहरा शोक
नैनीताल। अधिवक्ता रितेश सागर, के आकस्मिक निधन पर न्यायालय परिवार एवं अधिवक्ता संघ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। 49 वर्षीय अधिवक्ता रितेश सागर, का बुधवार तड़के हल्द्वानी स्थित नीलकंठ अस्पताल, में निधन हो गया। उनके निधन से न्यायिक एवं अधिवक्ता समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई।
दिवंगत अधिवक्ता की स्मृति में प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश, की अध्यक्षता में फुल कोर्ट रेफरेंस आयोजित किया गया, जिसमें शोक प्रस्ताव पारित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। न्यायालय परिवार ने उनके निधन को न्यायिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया।
जिला बार एसोसिएशन, के अध्यक्ष भगवत प्रसाद, एवं सचिव दीपक रुबाली, ने अपने शोक संदेश में कहा कि अधिवक्ता रितेश सागर, का निधन अधिवक्ता समाज के लिए एक बड़ी क्षति है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है।
मल्लीताल स्थित एजहिल कंपाउंड, निवासी रितेश सागर, न केवल एक कुशल अधिवक्ता थे, बल्कि वे एक प्रसिद्ध रंगकर्मी, पत्रकारिता एवं लेखन कार्यों से भी सक्रिय रूप से जुड़े रहे। उनके व्यक्तित्व और कार्यों की सराहना न्यायिक जगत के साथ-साथ सांस्कृतिक क्षेत्र में भी की जाती रही।
दिवंगत अधिवक्ता का अंतिम संस्कार नैनीताल के पाइंस स्थित श्मशान घाट, पर किया गया। वे अपने पीछे माता-पिता, एवं एक भाई, को छोड़ गए हैं। परिजन उनकी अस्थियां लेकर हरिद्वार, रवाना हो गए हैं, जहां शुक्रवार को गंगा में अस्थि विसर्जन किया जाएगा।
उनके निधन पर उपाध्यक्ष शंकर चौहान, वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर कंसल, ज्योति प्रकाश बोरा, मनीष मोहन जोशी, नीरज साह, राजेन्द्र कुमार पाठक, ओंकार गोस्वामी, भुवन जोशी, राजेश चंदोला, संजय सुयाल, पंकज कुलौरा, राजेन्द्र मेहरा, अखिलेश साह, कैलाश जोशी, हरीश पांडेय, प्रदीप परगाई, राकेश सुयाल, प्रीति साह, मंजू कोटलिया, दीपक दत्त पांडेय, गौरव कुमार, उमेश कांडपाल, शिवांशु जोशी, शशांक कुमार, गंगा सिंह बोरा, अनिल बिष्ट, भानु प्रताप मौनी, राजेश त्रिपाठी, कमल चिलवाल, अशोक मौलखी, अर्चित गुप्ता, रवि आर्या, नीरज गोस्वामी, मोहम्मद यूनुस, भगवत जंतवाल, जयंत नैनवाल, संजय बिष्ट, निर्मल कुमार, नीरज, प्रमोद कुमार, रवि कनवाल, गौरव भट्ट, दीपक सिंह दानु, प्रदीप कुमार, मुकेश कुमार, जीतू बंगारी, गजेंद्र मेहरा, सुंदर सिंह मेहरा, तरुण चंद्रा, सुभाष जोशी, संतोष आगरी, मोहम्मद दानिश, जमील अहमद, हिमांशु उपाध्याय, गजेंद्र बर्गली, मुकेश रंजन, मोहम्मद खुर्शीद, तारा आर्या, किरन आर्या, जया आर्या, कमला अधिकारी, शगुफ्ता, सिमरन, अंजलि आर्या, प्रेमा आर्या, सहित अनेक अधिवक्ताओं एवं न्यायिक अधिकारियों ने गहरा शोक व्यक्त किया।