उत्तराखण्डः अगस्त्य ऋषि की ऐतिहासिक डोली यात्रा के दौरान रुद्रप्रयाग में भारी हंगामा! हथौड़ा लेकर गेट के ऊपर चढ़े लोग, लगा लंबा जाम
रुद्रप्रयाग। मकर संक्रांति के मौके पर गुरूवार को केदारनाथ हाईवे पर निकली अगस्त्य ऋषि की ऐतिहासिक डोली यात्रा के दौरान भारी विवाद हो गया। इस दौरान माहौल गहमा-गहमी में बदल गई। बता दें कि अगस्त्यमुनि मैदान का गोल गेट नहीं तोड़े जाने पर बुधवार को डोली ने प्रवेश नहीं किया था, जबकि आज गुरुवार को डोली मैदान में प्रवेश करने के लिए फिर पहुंची, लेकिन गेट न तोड़े जाने को लेकर डोली प्रवेश नहीं कर पाई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर खुद जिम्मा उठाते हुए खुद हथौड़े से गेट तोड़ने का प्रयास शुरू किया। इसमें महिलाएं भी गेट के ऊपर चढ़कर गेट को हथौड़े से तोड़ने लगीं। उधर डोली समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि 15 सालों बाद अगस्त्य ऋषि की डोली यात्रा का आयोजन किया गया, जिसको लेकर प्रशासन को पहले ही सूचना दी गई थी, मगर प्रशासन ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं कुछ घंटों की मशक्कत के बाद मुनि महाराज के भक्तों ने अगस्त्यमुनि का गोल गेट तोड़ दिया और मैदान में मुनि महाराज की डोली ने प्रवेश किया। मैदान में स्थापित मुनि महाराज की गद्दीस्थल में डोली और निशान पहुंची। साथ ही हजारों की संख्या में भक्तों ने भी मैदान में प्रवेश किया। उधरए 3 घंटे से केदारनाथ हाईवे पर लगा जाम भी खुल चुका है।रुद्रप्रयाग एसडीएम का कहना है कि कुछ शरारती तत्व हैं जो जनता को भड़काने का काम कर रहे हैं। ऐसे में सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।