काशीपुर किसान आत्महत्या केसः हाईकोर्ट में हुई सुनवाई! सरकार को कल 16 जनवरी तक स्थिति स्पष्ट करने दिया आदेश

Kashipur farmer suicide case: High Court hears case, orders government to clarify situation by January 16th

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट में काशीपुर के किसान सुखवंत सिंह आत्महत्या मामले में पुलिस द्वारा 26 लोगों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में गिरफ्तारी की रोक को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई। मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट की एकलपीठ ने राज्य सरकार से कल 16 जनवरी तक स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने कल 16 जनवरी की तिथि नियत की है। बता दें कि सुखविंदर व अन्य ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर कहा है कि किसान सुखवंत सिंह द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में उनका कोई लेना देना नही है और न ही उनके बीच कोई विवाद है। घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए याचिकाकर्ताओं ने उच्च न्यायालय से प्रार्थना की है कि पुलिस द्वारा उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को खत्म करने के साथ ही उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई जाए। बता दें कि विगत शनिवार देर रात हल्द्वानी के काठगोदाम क्षेत्र स्थित एक होटल में काशीपुर निवासी सुखवंत सिंह ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले सुखवंत सिंह ने एक वीडियो बनाया था, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इस वीडियो में खुसवंत सिंह ने कई पुलिस अधिकारियों समेत कुछ कथित प्रॉपर्टी डीलरों पर गंभीर आरोप लगाए थे। खुसवंत सिंह का आरोप है कि उनके साथ जमीन के मामले में धोखाधड़ी हुई है। कुछ लोगों ने उनके करीब चार करोड़ रुपए ठग लिए, जब उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस से की थी, तो पुलिस ने भी उन्हें न्याय दिलाने के बजाए आरोपियों का ही साथ दिया। जिसके बाद मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 26 लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई मृतक के भाई की तहरीर पर की गयी है। पुलिस ने अमरजीत सिंह, दिव्या, रविन्द्र कौर, लवप्रीत कौर, कुलविन्दर सिंह उर्फ जस्सी, हरदीप कौर, आशीष चौहान, गिरवर सिंह, महीपाल सिंह, शिवेन्द्र सिंह, विमल, विमल की पत्नी, देवेन्द्र, राजेन्द्र, गुरप्रेम सिंह, जगपाल सिंह, जगवीर राय, मनप्रीत कलसी, अमित, मोहित, सुखवंत सिंह पन्नू, वीरपाल सिंह पन्नू, बलवन्त सिंह बक्सौरा, बिजेन्द्र, पूजा और जहीर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।