बिग ब्रेकिंगः किसान सुखवंत सिंह आत्महत्या केस! IG STF की अगुवाई में SIT गठित, 12 पुलिसकर्मियों का तबादला

Big Breaking: Farmer Sukhwant Singh suicide case! SIT formed under IG STF leadership, 12 policemen transferred

हल्द्वानी/रुद्रपुर। काशीपुर के किसान सुखवंत सिंह की आत्महत्या मामले में पुलिस महकमे ने एक और बड़ा एक्शन लिया है। इस दौरान मामले में आईजी एसटीएफ नीलेश आनंद भरणे की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय एसआईटी का गठन कर दिया गया है। वहीं निष्पक्ष जांच के लिए 12 पुलिस कर्मियों का तत्काल गढ़वाल रेंज के चमोली और रुद्रप्रयाग में स्थानांतरण किया गया है। इस दौरान मृतक द्वारा जारी वीडियो और ईमेल में अंकित तथ्यों के विस्तृत परीक्षण के निर्देश भी दिए गए हैं। बता दें कि विगत 10-11 जनवरी की रात्रि को काशीपुर निवासी किसान सुखवंत सिंह ने हल्द्वानी में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। आज आईजी एसटीएफ की अध्यक्षता में गठित एसआईटी टीम में पुलिस अधीक्षक चम्पावत अजय गणपति, क्षेत्राधिकारी टनकपुर वन्दना वर्मा, निरीक्षक दिवान सिंह बिष्ट एवं उपनिरीक्षक मनीष खत्री को सम्मिलित किया गया है। वहीं निष्पक्ष के लिए निलम्बित 3 उपनिरीक्षक, 1 अपर उ.नि., 1 मुख्य आरक्षी, 7 आरक्षी सहित कुल 12 पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से गढ़वाल रेंज में चमोली एवं रुद्रप्रयाग स्थानान्तरित कर दिया गया है।