अल्मोड़ाः पूर्व महिला प्रधान की आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल! समुदाय विशेष से जुड़े डॉक्टर पर लगे आरोप, शिक्षिका और टैक्सी चालक के नाम भी आए सामने

Almora: Objectionable pictures of former woman chief go viral! Doctor belonging to a particular community accused, names of teacher and taxi driver also surfaced

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के गोविंदपुर क्षेत्र में उस समय माहौल खासा गरमा गया, जब क्षेत्र की एक पूर्व महिला ग्राम प्रधान की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने का मामला सामने आया। इस घटनाक्रम को लेकर क्षेत्र में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। फिलहाल राजस्व पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मामले में एक दंत चिकित्सक, सरकारी स्कूल की शिक्षिका और टैक्सी चालक पर आरोप लगे हैं। पीड़िता ने पटवारी चौकी गोविंदपुर में तीनों आरोपितों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

जानकारी के मुताबिक गोविंदपुर क्षेत्र निवासी एक महिला की कुछ आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। जिसके बाद इलाके में बवाल खड़ा हो गया। महिला पूर्व ग्राम प्रधान बताई जा रही है। महिला का आरोप है कुछ लोगों ने उसे बदनाम करने व षड़यंत्र के तहत उसकी आपत्तिजनक फोटो वायरल की है।  इस मामले में समुदाय विशेष के एक दंत चिकित्सक पर संलिप्त होने के आरोप लगे है। बताया जाता है कि आरोपित डॉक्टर पिछले दो साल से अधिक समय से गोविंदपुर में अपना निजी क्लिनिक संचालित करता है। गत शुक्रवार को जब इस बात की भनक महिला के पति को लगी तो उसने कुछ ग्रामीणों के साथ क्लीनिक पहुंचकर डॉक्टर के साथ मारपीट कर दी। इस दौरान काफी देर तक हंगामा हुआ। जिसके बाद डॉक्टर वहां से फरार हो गया।

पूरे मामले में क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका और टैक्सी चालक का भी शामिल होना बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक मामला बढ़ता देख शनिवार को तहसीलदार ज्योति धपवाल और पुलिस की टीम गोविंदपुर पहुंची। जिसके बाद टीम ने जांच पड़ताल की। बताया जाता है कि मामले में टीम द्वारा आरोपित शिक्षिका व टैक्सी चालक से भी पूछताछ की गयी है। उधर इस मामले में जब कोतवाल योगेश उपाध्याय से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि सूचना पर हमारी टीम जांच के लिए गई थी। फिलहाल मामला राजस्व के अधीन है और अभी रेगुलर पुलिस को नहीं सौंपा गया है। मामले में जो भी जांच है वो राजस्व पुलिस के अधीन है।