Awaaz24x7-government

आलिम हत्याकांड: किच्छा में मुठभेड़! दो अपराधी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, ssp पहुंचे अस्पताल

Alim murder case: Encounter in Kichha! Two criminals arrested, shot in the leg, SSP rushed to hospital

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छा से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस दौरान पुलिस ने किच्छा क्षेत्र के दरऊ में हुई हत्या व फायरिंग प्रकरण से जुड़े दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की फायरिंग में दोनों अपराधियों के पैर में गोली लग गई। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि विगत 19 अगस्त को ग्राम दरऊ के शमी पुत्र अकरम ने अपने भाई आलिम की गोली मारकर हत्या किये जाने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी। उसी दिन पीड़िता मीना पत्नी जुनैद द्वारा भी अपने घर में घुसकर फायरिंग करने, मोबाइल व 7000 नकदी लूटने के आरोप में गुलनवाज व अन्य 23 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। दोनों मामलों में नामजद अभियुक्त घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे। पुलिस की 6 अलग-अलग टीमें लगातार रामपुर, बरेली, मुरादाबाद, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब तक दबिश देती रही, परंतु आरोपित लगातार ठिकाने बदलते रहे। रविवार को गोपनीय सूचना पर प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में थाना किच्छा पुलिस टीम ने दरऊ क्षेत्र के पॉपलर के खेत में दबिश दी। पुलिस को देखते ही आरोपितों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। इस दौरान पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में साजिद खान पुत्र लिताफत खान तथा गुलनवाज पुत्र मोहम्मद अकील खान को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में दोनों के पैरों में गोली लगी, जिन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल किच्छा ले जाया गया, जिसके बाद उन्हें रुद्रपुर रेफर किया गया।