एक्शनः इंस्टाग्राम की गालीबाज ‘लड़कियां’ गिरफ्तार! सोशल मीडिया पर परोसती थी अश्लील कंटेंट, महक-परी समेत 4 पकड़े

संभल। सोशल मीडिया पर मशहूर होने और फालोअर्स बढ़ाने की होड़ में कुछ लोग घोर आपत्तिजनक और अश्लीलता परोस रहे हैं। रील बनाने का ऐसा नशा कि इसमें हर आयु वर्ग के महिला-पुरुष गैर सामाजिक हरकतें करने से भी गुरेज नहीं कर रहे। ऐसा ही संभल जिले की दो सगी बहनें पिछले काफी समय से इंस्टाग्राम पर कर रहीं थीं। इस मामले में पुलिस ने महक, निशा उर्फ परी और हिना के साथ उनके कैमरामैन आलम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन लड़कियों द्वारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रोज अश्लील इशारों, गालियों वाले वीडियो अपलोड किए जाते थे। इनके ऐसे वीडियो को देखने वालों की संख्या हजारों में थी। एक-एक वीडियो पर हजारों व्यूज हैं। यही व्यूअरशिप इनके लिए एक कमाई का जरिया बन गई थी। पुलिस की जांच में सामने आया है कि ये तीनों लड़कियां सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट अपलोड कर महीने में लगभग 35 हजार रुपए तक की कमाई कर रही थीं।
ग्रामीणों ने अधिकारियों से की थी शिकायत
संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र के शहवाजपुर गांव की ये तीनों लड़कियां लंबे समय से अश्लील वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर रही थीं। वीडियो में इस्तेमाल होने वाली भाषा, इशारे और भंगिमाएं इतनी आपत्तिजनक थीं कि गांव के कुछ जिम्मेदार लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से कर दी। शिकायत सीधे जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केके बिश्नोई और सीओ कुलदीप सिंह तक पहुंची, जिसके बाद उन्होंने असमोली थाना प्रभारी राजीव मलिक को कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
शिकायत के बाद पुलिस ने की निगरानी
शिकायत के बाद असमोली थाना पुलिस ने इनके इंस्टाग्राम अकाउंट की गतिविधियों की निगरानी शुरू की। जांच में पाया गया कि अकाउंट पर नियमित रूप से अभद्र भाषा, गाली-गलौच और उत्तेजक इशारों वाली रील्स डाली जा रही थी। पुलिस ने रविवार की रात महक, परी, हिना और वीडियो बनाने वाले कैमरामैन आलम के खिलाफ मामला दर्ज किया। इसके बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके मोबाइल डिवाइस जब्त कर लिए गए।
30 से 35 हजार रुपये तक की कमाई
पुलिस सूत्रों के अनुसार पूछताछ में सामने आया कि इन युवतियों को अश्लील वीडियो बनाने की शुरुआत इंस्टाग्राम पर वायरल होने की चाह से हुई। एक-दो वीडियो पर बढ़िया व्यूज़ और फॉलोअर्स की संख्या बढ़ने लगी, तो उन्होंने इसे एक कमाई का जरिया बना लिया। महक ने पूछताछ में बताया कि शुरुआत में उन्हें यह सब मजे और एट्रैक्शन के लिए करना अच्छा लगा। शुरू में ये साफ सुथरा वीडियो बनाकर डालती थी तो व्यूज नहीं आते थे लेकिन जैसे ही अश्लील भाषा का प्रयोग करने लगे तो फॉलोअर्स भी बढ़े और ब्रांड्स व प्रमोटर्स से पैसे आने लगे। इसके बाद तो ये हमारा रोजगार बन गया। महक का दावा है कि उन्हें यह अंदाजा नहीं था कि पुलिस इस स्तर तक कार्रवाई करेगी। पुलिस के अनुसार इन युवतियों ने इंस्टाग्राम और अन्य माध्यमों के ज़रिए व्यूअरशिप के आधार पर हर महीने 30 से 35 हजार रुपये तक कमाई कर लेती थीं। कमाई का पूरा हिस्सा चारों के बीच बंटता था।