Awaaz24x7-government

यहां हुआ बड़ा सड़क हादसा, दो लोगों की दर्दनाक मौत

A major road accident happened here, two people died tragically

देहरादून। यहां टिहरी-टिपरी रोड पर मेहराब गांव में बड़ा हादसा हो गया है। घेराबेंड के समीप एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। बताया जाता है कि हादसा देर रात हुआ। जानकारी के अनुसार बीती रात जाखणीधार में शादी समारोह से लौट रहे ग्रामीणों की कार संख्या यूके 09,9329 अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 400 मीटर नीचे खाई में गिर गई। वाहन में तीन व्यक्ति सवार थे। तीनों जिला सहकारी बैंक के कर्मचारी हैं। जिसमें दो की मौत हो गई और एक घायल हो गया। मृतकों की पहचान तेजपाल सिंह पुत्र किशोरी लाल ग्राम उठड और नरेंद्र राणा पुत्र केदार सिंह राणा ग्राम फलेण्डा घनसाली टिहरी के रूप में हुई। वहीं घायल की पहचान घायल दीपक पुत्र किशोरी लाल बौराड़ी नई टिहरी के रूप में हुई। घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है।