38वें राष्ट्रीय खेल: फुटबॉल के रोमांचक फाइनल मुकाबले में केरल ने जीती खिताबी जंग! गोल्ड से चूका उत्तराखंड

38th National Games: Kerala won the title in a thrilling final match of football! Uttarakhand missed the gold

उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत कल शाम पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें केरल और उत्तराखंड की टीमें आमने-सामने थीं। मैच के दौरान दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और एक-दूसरे पर हावी रहने की कोशिश की। हाफ टाइम तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। लेकिन मैच के 52वें मिनट में केरल ने शानदार गोल दागकर बढ़त बना ली और अंत तक उसे बरकरार रखते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। उत्तराखंड की टीम को कड़ी टक्कर के बावजूद सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।

हल्द्वानी के गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में फुटबॉल मैच का फाइनल मुकाबला देखने के लिए 20 हजार से ज्यादा दर्शन पहुंचे। शुरुआती दौर से मैच में मुकाबला रोचक रहा। हाफ टाइम तक दोनों टीम एक भी गोल नहीं पाई,लेकिन हाफ टाइम के आखिरी 52 मिनट पर केरल ने एक गोल मारकर बढ़त बनाई। इसके बाद उत्तराखंड की टीम आखिरी समय तक संघर्ष करती रही,लेकिन गोल को बराबर नहीं कर पाई। मैच के आखिर में 9 मिनट का समय भी मिला,लेकिन उत्तराखंड की टीम गोल को बराबर भी नहीं कर पाई। आखिरकार उत्तराखंड को हार का मुंह देखना पड़ा। केरल के टीम 1-0 से फाइनल मैच जीतकर चैंपियन बन गई और गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। उत्तराखंड को सिल्वर मेडल से संतुष्ट होना पड़ा पड़ा। जबकि, दिल्ली को ब्रॉन्ज मेडल मिला है। उधर उत्तराखंड टीम ने शानदार बेहतरीन प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया। इस फाइनल मुकाबले का कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा साक्षी रहे। उन्होंने सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।