पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी! हरियाणा के 16 लाख 77 हजार 174 किसानों के खाते में आए पैसे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी से 9.70 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त की राशि ट्रांसफर कर दिया है। इस बार 20500 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि किसानों के खाते में भेजी गई। वहीं, हरियाणा के 16 लाख 77 हजार 174 किसान परिवारों को 353 करोड़ की राशि दी गई। इसे लेकर देश के विभिन्न क्षेत्रों में पीएम किसान निधी योजना के तहत सम्मान निधि किश्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हुआ। जिसमें बीजेपी नेता और मंत्री के साथ किसान भी शामिल हुए।
चरखी दादरी में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह शामिल हुए. कार्यक्रम के बाद सांसद मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने किसानों को नसीहत दी है कि वे धान की फसल छोड़कर मोटा अनाज पैदा करें, ताकि सरकार की प्रोत्साहन राशि योजना का किसानों को लाभ मिल सके। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे धान में डालने वाले पेस्टीसाइड युक्त जहरीले पानी को नहरों में ना डालें। ऐसा करने से घरों में पीने का पानी जहरीला पहुंचेगा और नुकसान होगा। साथ ही उन्होंने किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही। फरीदाबाद सेक्टर-12 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल शामिल हुए। इस मौके पर मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश के अन्नदाताओं के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर को विपक्ष ने ड्रामा कहा, जो उनकी राजनीतिक और नैतिक गिरावट को दर्शाता है। ये वही ऑपरेशन था, जिसमें भारतीय सेना ने आतंक के ठिकानों को नष्ट कर बहनों के सिंदूर की रक्षा की, लेकिन विपक्ष इसे मजाक बना रहा है। विपक्ष आज वही भाषा बोल रहा है, जो पाकिस्तान बोलता है। यह दुख की बात है कि पाकिस्तान की मीडिया में आज भारत के विपक्ष के नेता सुर्खियों में हैं।
वहीं कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने भी विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा कि जब सेना ने आतंकियों को पाकिस्तान में घुसकर मारा, तब सराहना की बजाय विपक्ष ने आलोचना की। विपुल गोयल ने कहा, “देश विरोधी गतिविधियों पर सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कार्रवाइयों को ‘राजनीतिक ड्रामा’ कहना शर्मनाक है। हरियाणा के नूंह जिले में भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हरियाणा के नूंह जिले में तकरीबन 40000 किसानों के खातों में सीधी राशि आई है. इसे लेकर उपनिदेशक कृषि विभाग वीरेंद्र देव आर्य ने कहा कि यह राशि सीधा किसानों के खातों में आती है। इससे किसानों को समय और धन दोनों की बचत होती है।