मानवता को शर्मसार करने वाली एक और घटना आयी सामने

कलयुग के इस युग में इंसान हैवानियत की सभी हदें पार कर रहा है। इंसान लगातार अपनी हैवानियत के चलते मानवता को तारतार कर रहा है। मानवता को तारतार करने वाला उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के रुद्रपुर से सामने आया है। जहां मात्र 8 वर्ष की नाबालिग बच्ची को बहला फुसला कर उससे शारीरिक सम्बन्ध बनाने की कोशिश की गयी। जानकारी के अनुसार थाना ट्रांजिट कैंप शिवनगर चामुंडा मंदिर नजदीक पीलीकोठी के पास नाबालिग बच्ची के माँ-बाप ने भूरा नाम के एक व्यक्ति पर उनकी बच्ची को बहला फुसला कर उससे दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। बच्ची के माता-पिता ने बताया कि वह बीते दिन रोज़ाना की तरह अपने काम पर गए हुए थे, इस दौरान शाम के समय भूरा नाम के व्यक्ति ने बच्ची को बहला फुसला कर उससे शारीरिक सम्बन्ध बनाने की कोशिश के इरादे से उसको अपने कमरे में लगाया और कमरे को अंदर से बंद कर लिया। पास ही में रहने वाले उनके पडोसी ने घटना को भांप लिया, पडोसी की मुस्तैदी से बच्ची के साथ गलत होने से बचाया जा सका। जिसके बाद मौहल्ले में हंगामा हुआ तो सम्बंधित थाने को घटना की जानकारी मिलते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच कर रही है।