उत्तराखण्डः गुप्ता चाट भंडार पर चाय और अन्य सामान बेच रहा था गुलफाम! बारकोड से हुआ खुलासा, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा

रुड़की। रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन बॉर्डर पर गुप्ता चाट भंडार का बोर्ड लगाकर गुलफाम नाम का युवक चाय और अन्य सामान बेच रहा था। जिसको लेकर मौके पर हंगामा हो गया। हंगामा बढ़ता देख गुलफाम मौके से फरार हो गया है, लेकिन गुप्ता चाट भंडार के स्वामी अशोक गुप्ता को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। बता दें कि मुजफ्फरनगर निवासी स्वामी यशवीर महाराज द्वारा शुक्रवार को कांवड़ यात्रा को लेकर नारसन बॉर्डर पर ढाबों की जांच के लिए एक अभियान चलाया गया। स्वामी यशवीर महाराज का कहना है कि उन्हें किसी से कोई आपत्ति नहीं है। बस उनका कहना है कि हिंदू नाम लिखकर किसी मुस्लिम को दुकान नहीं चलानी चाहिए। इसी को लेकर स्वामी यशवीर महाराज नारसन बॉर्डर पर पहुंचे थे, जहां पर पुलिस के द्वारा उन्हें रोक लिया गया, जिसके बाद स्वामी यशवीर महाराज वापस लौट गए। तभी गुप्ता चाट भंडार नाम की एक दुकान पर हंगामा हो गया। दरअसल गुप्ता चाट भंडार के बराबर में एक अन्य दुकान पर भी गुप्ता चाट भंडार का बोर्ड लगा था। इन दोनों दुकानों के स्वामी गुप्ता चाट भंडार के अनिल गुप्ता और अशोक गुप्ता नाम के दो भाई है। शुक्रवार को यहां पर कुछ ग्राहकों द्वारा गुप्ता चाट भंडार का बोर्ड लगी हुई एक दुकान से कुछ सामान लिया गया, जिसके बाद सामान के पैसे देने के लिए बारकोड स्कैन किया गया तो गुलफाम का नाम सामने आया है जिसके बाद मौके पर हंगामा हो गया।