नैनीताल :धूमधाम से मनाई गई द होली एकेडमी स्कूल की 36वीं वर्षगांठ! 8 जुलाई को होगी फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता

Nainital: The 36th anniversary of The Holy Academy School was celebrated with great pomp! Fancy dress competition will be held on 8th July

नैनीताल। नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान द होली एकेडमी स्कूल ने शनिवार को अपनी 36वीं वर्षगांठ को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस मौके पर स्कूल प्रांगण में केक सेरेमनी विद्यार्थियों के साथ की गई। स्कूल के वर्षगांठ कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की प्रिंसिपल मधु विग द्वारा विद्यार्थियों के साथ दीप प्रज्वलन और केक सेरेमनी के साथ हुई। इसके बाद खास बच्चों के लिए लंच पार्टी का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों ने डांस इत्यादि भी किया।

द होली एकेडमी की प्रिंसिपल मधु विग ने बताया कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे आयोजन बेहद जरूरी हैं। उन्होंने स्कूल की 36 वर्षों की यात्रा को यादगार बताते हुए कहा कि यह सफलता पूरे स्कूल परिवार के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय में आगामी 8 जुलाई को आयोजित होने वाली फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता की घोषणा भी की गई। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विषयों पर आधारित रंग-बिरंगे परिधानों में बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। बता दें कि द होली एकेडमी प्री स्कूल शहर के उन चुनिंदा स्कूलों में से एक है जो नन्हे बच्चों को नए नए और रोचक ढंग से प्रशिक्षित करते है। इस शैक्षणिक संस्थान की स्थापना 1990 में बच्चों की बुनियादी शिक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से की गई थी। द होली एकेडमी में बच्चों के सर्वांगीण विकास पर खासतौर पर ध्यान दिया जाता है समय समय पर शिक्षा के साथ विभिन्न पाठ्येतर गतिविधियों जैसे पिकनिक, प्रकृति की सैर,जू की सैर,विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम,इत्यादि करवाया जाता है। द होली एकेडमी में बच्चों के आत्मविश्वास को विकसित करने के लिए खास क्लासेज दी जाती है।