उत्तराखण्डः टनकपुर पहुंचे सीएम धामी! कैलाश मानसरोवर यात्रियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

टनकपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज 5 जुलाई, शनिवार को अपने तय कार्यक्रम के तहत अपने विधानसभा क्षेत्र चम्पावत के टनकपुर पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान सीएम धामी ने टनकपुर स्थित पर्यटक आवास गृह में कैलाश मानसरोवर यात्रियों के साथ मुलाकात कर यात्रा से जुड़े पहलुओं पर चर्चा की। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने 45 सदस्यीय कैलाश मानसरोवर यात्रियों के जत्थे को हरी झंडी दिखाकर उनकी यात्रा के गंतव्य के लिए रवाना किया। इस दौरान लम्बे समय की मांग के बाद पहली बार टनकपुर से शुरू हुई कैलाश मानसरोवर यात्रा को लेकर यात्रियों में भारी उत्साह दिखा। इस ऐतिहासिक मानसरोवर यात्रा में छत्तीसगढ़, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल एवं तमिलनाडु सहित विभिन्न राज्यों के कुल 45 यात्री शामिल हैं, जिनमें से 32 पुरुष एवं 13 महिलाएं हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कैलाश मानसरोवर यात्रा में भाग लेने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु राज्य सरकार द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिससे उन्हें यात्रा के दौरान एक भक्तिमय और सुखद अनुभव प्राप्त हो सके।