उत्तराखण्डः टनकपुर पहुंचा कैलाश मानसरोवर यात्रा का पहला दल! पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ हुआ स्वागत, कल मुख्यमंत्री करेंगे रवाना

टनकपुर। कैलाश मानसरोवर यात्रा का पहला दल आज चंपावत जिले के टनकपुर पहुंचा। टनकपुर में कैलाश मानसरोवर यात्रा के प्रथम दल का पारंपरिक रीति-रिवाजों एवं सांस्कृतिक उत्साह के साथ भव्य स्वागत किया गया। पर्यटन आवास गृह टनकपुर परिसर ढोल-दमऊ की गूंज और ‘बम-बम भोले’ के जयघोष से कैलाश यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया। श्रद्धालु यात्रियों का अभिनंदन छोलिया नृत्य दल की मनमोहक प्रस्तुति के साथ किया गया, वहीं पारंपरिक परिधान में सजी बालिकाओं ने तिलक और आरती कर, पुष्पवर्षा तथा फूलमालाएं पहनाकर यात्रियों का स्वागत किया। स्वागत समारोह में आध्यात्मिकता और लोकसंस्कृति का सुंदर समागम देखने को मिला। प्रथम दल में कुल 45 यात्री जिनमें 32 पुरुष एवं 13 महिलाएं हैं। यात्रियों की राज्यवार संख्या इस प्रकार है छत्तीसगढ़ 1, दिल्ली 7, गुजरात 11, जम्मू एवं कश्मीर 2, मध्यप्रदेश 3, महाराष्ट्र 5, राजस्थान 6, तमिलनाडु 2, तेलंगाना 1, उत्तर प्रदेश 4, उत्तराखंड 2 एवं पश्चिम बंगाल के 1 यात्री शामिल हैं। यात्रियों ने उत्साहपूर्वक टनकपुर पहुंचकर यात्रा की शुरुआत को यादगार बताया। गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के कारण वर्ष 2019 से स्थगित कैलाश मानसरोवर यात्रा को इस वर्ष पुनः आरंभ किया गया है। कल 5 जुलाई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रथम दल को विधिवत रूप से कैलाश मानसरोवर को रवाना करेंगे। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक केएमवीएन विनीत तोमर, जिलाधिकारी मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, विजय नाथ शुक्ल, आकाश जोशी, दीपक रजवार, रेखा देवी, केदार सिंह बृजवाल आदि मौजूद रहे।