नैनीतालः हाईकोर्ट पहुंचा रामनगर कांग्रेस भवन के कब्जे का मामला! पालिका को दिए निर्देश, नोटिस देकर करें कानूनी प्रक्रिया

Nainital: The matter of occupation of Ramnagar Congress Bhawan reaches High Court! Instructions given to the municipality, do the legal process by giving notice

नैनीताल। कांग्रेस भवन रामनगर के कब्जे का मामला नैनीताल हाईकोर्ट पहुंच गया है। हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान नगर पालिका रामनगर को निर्देश दिए हैं की भवन की लीज खत्म हो गई है, तो नोटिस देकर कानूनी प्रक्रिया का पालन करें। बता दें कि नीरज अग्रवाल और कांग्रेस में इस पर कब्जे को लेकर बबाल चल रहा है, लेकिन एसडीएम रामनगर द्वारा भवन को खाली कर इसका कब्जा नीरज अग्रवाल को दे दिया है। जिसके बाद पंकज बिष्ट ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा है कि नगर पालिका रामनगर की संपत्ति जिसकी लीज पूर्व में खत्म हो चुकी है और ना ही इसका नवीनीकरण किया गया है और ना ही फ्री होल्ड कराई गई है। ऐसे में संपति पालिका व सरकार की है और यहां सरकार के कब्जे में होनी चाहिए।