IPS की मां हूं... सबको बंद करा दूंगी! हल्द्वानी में महिला ने परीक्षा देने आए युवकों को हड़काया, गाली-गलौच कर दी बद्दुआ, वायरल हुआ वीडियो

हल्द्वानी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कार सवार युवकों को गाली-गलौज करने के साथ कोसती हुई दिखाई दे रही है। ये महिला वीडियो में खुद को आईपीएस की मां बताकर कार सवार युवकों को जेल में बंद कराने की धमकी दे रही हैं।
वायरल वीडियो हल्द्वानी के एमबीपीजी के पास का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक कुछ युवक कार से पहाड़ी इलाके से हल्द्वानी परीक्षा देने आए थे। इसी दौरान एक स्कूटी सवार महिला ने उनकी कार को टक्कर मार दी। युवकों ने नुकसान की भरपाई की मांग की, जिस पर महिला भड़क गईं। गुस्से में बौखलाई महिला ने युवकों के साथ गाली गलौच करनी शुरू कर दी और चिल्लाकर बोली ‘मैं आईपीएस की मां हूं, तुम सबको एक-एक करके जेल में बंद करा दूंगी। महिला यहीं नहीं रुकी, उसने युवकों को खूब कोसा और परीक्षा में पास न होने की बद्दुआ तक दे डाली। यह सारा मामला कैमरे में कैद हो गई,और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बना हुआ है। हालांकि मामले को लेकर हल्द्वानी पुलिस ने ऐसे किसी भी मामले के पुलिस संज्ञान में आने से इंकार कर दिया है।