पौड़ी जिले में साहसिक खेलों का प्रशिक्षण देकर अब बेरोजगार युवाओं का भविष्य सवारने की कवायद की जा रही

पौड़ी जिले में साहसिक खेलों का प्रशिक्षण देकर अब बेरोजगार युवाओं का भविष्य सवारने की कवायद की जा रही है जिले का पर्यटन विभाग पैराग्लाईडर और पैरामोटिरिंग एक्सपर्टस के साथ मिलकर ऐसे युवाओ की तलाश में जुटा गया है जो कि साहसिक खेलो का प्रशिक्षण लेने में दिलचस्पी दिखाकर इसे अपने भविष्य के तौर पर भी देख रहे हों ऐसे युवा पूर्ण प्रशिक्षण लेने के बाद खुद साहसिक खेलो के एक्सपर्ट बनकर उभर पाये और भविष्य में बेहतर आर्थिकी एक एक्सपर्ट के तौर पर कमा पाये इसके लिये ही पर्यटन विभाग पैराग्लाईडर एक्सपर्ट ने ये कवायद शुरू की है दरअसल इन दिनों सतपुली क्षेत्र में एैडवैंचर एक्टीविटी फैसटिवल की तैयारियां जोरो पर है जिससे इस पूरे क्षेत्र में रौनक लौट आयी है वहीं इस मेगा इवेंट की तैयारियों के बीच पर्यटन विभाग पैराग्लाईडर एक्सपर्ट के साथ मिलकर जिले के गांव गांव जाकर युवाओं के फिलहाल साहसिक खेलो के प्रशिक्षण के लिये तैयार कर रहा है और उन्हे जागरूक कर साहसिक खेलो के फायदे गिनाये जा रहे हैं जिससे बेहतर आर्थिकी पहाडों में रहकर युवा इस प्रशिक्षण को लेकर भविष्य में एक्सपर्ट के तौर अर्जिक कर सकेंगे प्रशिक्षण की हर बारिकी को एक्सपर्ट समझा रहे हैं वहीं इस बीच कई युवा साहसिक खेलो से जुडने के लिये तैयार हुए हैं जो कि प्रशिक्षण लेने के बाद वालंटियर के रूप में कार्य करेंगे फिलहाल इन्हे पैराग्लाइडिंग की शुरूवाती प्रशिक्षण देना भी शुरू कर दिया गया है पर्यटन अधिकारी ने बताया कि पैराग्लाईडिंग और पैरामोटरिंग के बाद युवाओ को एंग्लिंग और क्याकिंग का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।