Awaaz24x7-government

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर! भाजपा ने धर्मेंद्र प्रधान को बनाया प्रभारी, केशव प्रसाद मौर्य को सह-प्रभारी की जिम्मेदारी

Preparations for the Bihar Assembly elections are in full swing! The BJP has appointed Dharmendra Pradhan as in-charge, and Keshav Prasad Maurya as co-in-charge.

नई दिल्ली। बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में राजनीतिक हलचल लगातार बढ़ती जा रही है। राजनीतिक दल जोर-शोर के साथ चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र प्रधान को बिहार चुनाव का प्रभारी नियुक्त किया है। वहीं केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सह-प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि बिहार में इस बार के विधानसभा चुनाव के बेहद रोमांचक होने की उम्मीद जताई जा रही है। सूबे में मुख्य मुकाबला बीजेपी-जेडीयू के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और कांग्रेस एवं आरजेडी की सरपरस्ती वाले महागठबंधन के बीच है। बिहार में चुनावों के ऐलान से पहले ही सभी राजनीतिक दल अभी से जनता के बीच जाकर प्रचार में जुट गए हैं। पिछले 2020 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए के साथ मिलकर जीत हासिल की थी। इस बार भी एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले ही पार्टियां जनता को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। इसके साथ ही नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है, जो चुनावी माहौल को और गर्म कर रहा है। ऐसे में बिहार चुनावों की जिम्मेदारी संभालने जा रहे धर्मेंद्र प्रधान और उनकी टीम के काम पर सबकी नजरें होंगी।