Awaaz24x7-government

बड़ी खबरः बच्चों को बंधक बनाने वाले शख्स का एनकाउंटर! जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से मौत

Big news: A man who held children hostage was shot dead in an encounter.

नई दिल्ली। मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां पवई स्थित आर ए स्टूडियो में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले रोहित आर्या की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस की कार्रवाई के दौरान फायरिंग में उसे गोली लगी, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने रोहित आर्या को मृत घोषित कर दिया। पुलिस अब घटना की पूरी जांच कर रही है और ऑपरेशन की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। बता दें कि पवई के आरए स्टूडियो में रोहित आर्या ने 17 बच्चों समेत कुल 19 लोगों को किडनैप कर लिया था। खबरों के मुताबिक पवई के आरए स्टूडियो में बच्चों को ऑडिशन के लिए बुलाया गया था, लेकिन वहां उन्हें बंधक बना लिया गया। बच्चों को बंधक बनाने की जानकारी जैसे ही मुंबई पुलिस को मिली, पुलिस तुंरत हरकत में आई और बच्चों को सकुशल बचा लिया। पवई के आर ए स्टूडियो में 17 बच्चों, 1 बुजुर्ग नागरिक और 1 आम शख्स को बंधक बनाने वाले रोहित आर्य को पुलिस ने एयरगन और कुछ संदिग्ध केमिकल पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया था। इस दौरान रोहित ने पुलिस पर फायरिंग की और जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने रोहित पर भी गोलियां चलाईं। बता दें कि बच्चों के शीशे से झांकने पर आसपास के लोगों ने शोर मचाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में स्थानीय पुलिस, एटीएस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और इलाके को चारों ओर से घेर लिया। रोहित अंदर से लगातार पुलिस को धमका रहा था और कह रहा था कि कोई भी आक्रामक कदम उसे उकसा सकता है।