एकता दिवसः लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती! गुजरात के केवड़िया में गणतंत्र दिवस की तर्ज पर भव्य परेड आयोजित
 
 नई दिल्ली। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती आज देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है। इस दौरान ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ थीम पर कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के केवड़िया में मौजूद हैं, जहां उन्होंने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी। बता दें कि पीएम मोदी के 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद से पटेल की जयंती हर साल 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है। आज केवड़िया में आयोजित भव्य परेड में प्रधानमंत्री मोदी शामिल हुए। परेड में बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी की टुकड़ियां के साथ-साथ असम, त्रिपुरा, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, जम्मू और कश्मीर, केरल, आंध्र प्रदेश राज्यों के पुलिस बल भी शामिल हैं। परेड के दौरान भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण एरोबैटिक टीम ने आसमान को तिरंगे के रंग में रंग दिया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा ‘भारत सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता है। वे भारत के एकीकरण के पीछे प्रेरक शक्ति थे, और इस प्रकार हमारे राष्ट्र के प्रारंभिक वर्षों में इसके भाग्य को आकार दे रहे थे। राष्ट्रीय अखंडता, सुशासन और जनसेवा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। हम एक अखंड, सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के उनके दृष्टिकोण को बनाए रखने के अपने सामूहिक संकल्प की भी पुष्टि करते हैं।’
 
  
   
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
 