Awaaz24x7-government

बिहारः सिवान में आरजेडी और कांग्रेस पर बरसे योगी आदित्यनाथ! बोले- अब यूपी में दंगा नहीं, सब चंगा है...

Bihar: Yogi Adityanath lashed out at RJD and Congress in Siwan, saying, "There are no riots in UP now, everything is fine..."

सिवान। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल लगातार बढ़ती जा रही है। तमाम राजनीतिक दलों द्वारा रैली और जनसभाएं की जा रही हैं। इसी क्रम में सिवान के रघुनाथपुर में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनडीए उम्मीदवार के समर्थन में रैली की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा। रैली को संबोधित करते हुए कहा कि रघुनाथपुर में खानदानी माफिया को चुनाव नहीं जीतने देना है। जिन लोगों के कारण सिवान वासी भय के माहौल में जीने के लिए मजबूर हुए थे। उन लोगों को दोबारा बिहार में वापस नहीं आने देना है। यूपी के सीएम ने आरोप लगाया कि बिहार के अंदर हर पेशेवर माफिया और अपराधी आरजेडी और कांग्रेस का शागिर्द है। इनको पनपने नहीं देना है। इन्हें आगे बढ़ने का अवसर देंगे तो गरीब के हक पर डकैती डालेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आरजेडी के समय बिहार में अपराध और अपहरण उद्योग बन चुका था। एक ही परिवार नातेदार और रिश्तेदार पूरे बिहार को रौंदने का काम कर रहे थे। पशुओं का भी चारा हजम करके पूरे बिहार के नौजवानों सामने भीषण संकट खड़ा कर दिया। कहा कि भगवान राम मां जानकी को लेकर जिस मार्ग से लेकर अयोध्या गए थे। उसे एनडीए की सरकार मां जानकी रोड के रूप में बना रही है। ये एनडीए है। हम लोग पहले काम करते हैं फिर बोलते हैं। सीएम योगी ने कहा कि यूपी में 8.5 वर्ष में एक भी दंगा नहीं हुआ। किसी ने किया तो उनकी प्रापर्टी लेकर गरीबों के आवास बना दिया। अब यूपी में दंगा नहीं सब चंगा है। पर्व के पहले बता दिया जाता है कि दंगा किया तो सारी प्रापर्टी जाएगी। भीख भी नहीं मिलेगी। कहा था माफिया राज खत्म करेंगे। बहुत अच्छे ढंग से उनके जहन्नुम के टिकट काटे गए।