Awaaz24x7-government

सनसनीखेजः बिहार में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को दी खुली चुनौती! धारदार हथियार से एएसआई को उतारा मौत के घाट

Sensational: Unafraid criminals in Bihar openly challenge the police! ASI is killed with a sharp weapon.

सीवान। बिहार से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां सीवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने पदस्थापित एएसआई अनिरुद्ध कुमार की धारदार हथियार से हत्या कर दी। हत्या के बाद अपराधियों ने उनका शव सुनसान इलाके में फेंक दिया। सिरसा नवका टोला गांव में जब लोगों ने शव देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक एएसआई अनिरुद्ध कुमार बीती रात किसी काम से सिविल ड्रेस में निकले थे। इसी दौरान रास्ते में अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया। प्रथम दृष्टि से लग रहा है कि हत्या धारदार हथियार से की गई है। पुलिस के मुताबिक हत्या बेहद क्रूर तरीके से की गई है, जिससे साफ है कि अपराधियों ने पहले से साजिश रची थी। एएसआई की हत्या से पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर है। दरौंदा थाना प्रभारी ने बताया कि शव की पहचान एएसआई अनिरुद्ध कुमार के रूप में हो चुकी है। फिलहाल पुलिस टीम आस-पास के इलाकों में छापेमारी कर रही है और संदिग्धों की तलाश जारी है। जिला पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच टीम को जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। घटना के बाद प्रशासनिक स्तर पर कई टीमें गठित की गई हैं। स्थानीय थानों को सतर्क कर दिया गया है। आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने कहा कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और सख्त कार्रवाई होगी। एएसआई की हत्या के बाद इलाके में आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने कहा कि जब पुलिसकर्मी सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता कैसे सुरक्षित रहेगी। लोगों ने अपराधियों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की है।