गधेरे में बहने से महिला की मौत! धारी ब्लॉक के गांव में पाइपलाइन ठीक करते समय हुआ हादसा

Woman dies after being swept away in a ravine! The accident happened while repairing the pipeline in a village of Dhari block

भीमताल के धारी ब्लॉक के बूढ़ीबना गांव में बुधवार को पाइपलाइन दुरुस्त करते समय गधेरे में बहने से महिला की मौत हो गई। बृहस्पतिवार को मुक्तेश्वर पुलिस ने महिला का शव बरामद किया। घटना से परिजनों में मातम है। पुलिस के अनुसान बूढ़ीबना गांव निवासी पुष्पा देवी पत्नी देवेंद्र सिंह बुधवार को पानी के लिए पाइपलाइन दुरुस्त कर रही थीं। तभी बारिश होने से गधेरे में पानी का बहाव तेज हो गया। इस दौरान पुष्पा को संभलने का मौका नहीं मिला और वह गधेरे में बह गईं। घटना की सूचना पर परिजनों और ग्रामीणों ने काफी खोजबीन की कुछ पता नहीं चल पाया। बृहस्पतिवार को मुक्तेश्वर पुलिस ने घटनास्थल से दो किमी नीचे शव बरामद किया। महिला के चार बच्चे हैं और पति देवेंद्र खेतीबाड़ी करते हैं। मुक्तेश्वर थानाध्यक्ष जगदीप नेगी ने बताया कि शव परिजनों को सौंप दिया है। इधर विधायक राम सिंह कैड़ा ने जिला प्रशासन से मृतका के परिजनों को आर्थिक मुआवजा दिलाने की मांग की है।