सर्दी का सितमः पहाड़ों से आएगा बर्फ का तूफान! कश्मीर के पांच जिलों में एवलांच की चेतावनी, उत्तराखण्ड में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट

Winter's wrath: A snowstorm will hit the mountains! Avalanche warnings in five districts of Kashmir, and a yellow alert for fog in Uttarakhand.

नई दिल्ली। उत्तर भारत में सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इस दौरान पहाड़ों से लेकर मैदानों तक पूरा उत्तर भारत कड़ाके की सर्दी की चपेट में है। कश्मीर और लेह में जहां रविवार को भारी बर्फबारी हुई, वहीं दिल्ली-एनसीआर समेत मैदानी इलाकों में घने कोहरे व शीतलहर से तापमान में और गिरावट आई है। खराब मौसम और कोहरे का असर सड़कें, रेल और हवाई यातायात पर भी पड़ा है। दिल्ली हवा का श्रीनगर तक 450 से ज्यात उड़ानें तक प्रभावित हुई हैं। खबरों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर भारत के मौसम में अचानक तेज बदलाव आया है। इस बीच मौसम विभाग ने यूपी में भीषण ठंड को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं कश्मीर घाटी में चिल्ले कलां की शुरुआत हो गई है। यह सर्दी का 40 दिन का सबसे कठोर दौर होता है। गुलमर्ग में छह इंच बर्फबारी व निचले इलाकों में बारिश हुई। हिमाचल के रोहतांग, शिंकुला दर्रा में भी बर्फबारी हुई।

दून समेत छह जिलों में कोहरे का यलो अलर्ट
इधर उत्तराखण्ड में भी कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 24 दिसंबर को देहरादून समेत हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी जिले के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिसके चलते ऊधमसिंह नगर, चंपावत और नैनीताल जिले में शीत दिवस जैसी स्थिति बन सकती है। आने वाले दिनों की बात करें तो 27 दिसंबर तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा। 28 और 29 दिसंबर को पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है।