ये क्याः एक्सीडेंट की सूचना पर जिसको रातभर ढूंढ़ती रही नैनीताल पुलिस! वह पहुंच गया दिल्ली, रहस्यमयी घटना से हर कोई हैरान

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। दरअसल, सोमवार की देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि दिल्ली से आए एक पर्यटक की टैक्सी स्कूटी किलबरी क्षेत्र में खाई मंे गिर गयी है। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया और देर रात तक ऑपरेशन जारी रहा, लेकिन युवक का पता नहीं चला। रेस्क्यू टीमों द्वारा लगातार उसकी तलाश की जा रही थी, तभी सूचना मिली कि उक्त पर्यटक दिल्ली पहुंच गया है। इसके बाद जहां पुलिस ने राहत की सांस ली, वहीं पर्यटक की इस हरकत से रेस्क्यू टीम भी हैरान रह गयी। जानकारी के मुताबिक दिल्ली निवासी अंकित धीमान घूमने के लिए नैनीताल पहुंचा था। बताया जाता है कि उसने अपनी कार को डीएसए पार्किंग में पार्क कर यूके 04 टीबी 3886 टैक्सी स्कूटी लेकर पंगोट को घूमने चल दिया। सोमवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि खाई में कोई स्कूटी गिरी है।
साथ ही कोई मोबाइल फोन भी गिरा है। जिसपर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। बताया जाता है कि पुलिस ने पूरी रात खाई में सर्च ऑपरेशन चलाया। काफी खोजबीन के बाद भी जब युवक का पता नहीं चला तो पुलिस ने उसके मोबाइल से परिजनों को सूचित किया। मोबाइल में पुलिस की युवक के पिता से बात हुई, तो युवक के परिजन भी नैनीताल पहुंच गए। मंगलवार दो बजे तक पुलिस व एसडीआरएफ की टीम युवक को सर्च करती रही। लेकिन इस दौरान युवक ने परिजनों को कॉल कर बताया कि वह दिल्ली आ चुका है, जबकि उसकी कार नैनीताल पार्किंग स्थल पर ही पार्क है। युवक के सही सलामत होने की सूचना से उसके परिजनों समेत पुलिस ने भी राहत की सांस ली। वहीं पुलिस ने अंकित की इस हरकत के बाद परिजनों को पूछताछ के लिए मल्लीताल कोतवाली में बुलाया है।