Awaaz24x7-government

नैनीताल: एडीजी अपराध ने कुमाऊं रेंज के पुलिस कप्तानों के साथ की अपराध समीक्षा

Nainital: ADG Crime reviewed crime with police captains of Kumaon Range

नैनीताल। उत्तराखंड के एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था वी. मुरुगेशन ने नैनीताल में कुमाऊं रेंज के पुलिस कप्तानों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने पुलिस कप्तानों को कई सख्त निर्देश दिए। एडीजी ने महिला अपहरण के मामलों में गंभीरता से कार्य करने और प्रभावी अनावरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिला अपराधों की विवेचना करने वाले विवेचक संवेदनशील होकर कार्य करें। इसके अलावा चोरी और नकबजनी के मामलों का त्वरित निस्तारण करने और संलिप्तों की शतप्रतिशत गिरफ्तारी करने के निर्देश भी दिए गए। एडीजी ने आर्म्स एक्ट के अंतर्गत प्रभावी कार्रवाई करने और अवैध असलों की सप्लाई चैन पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा अवैध नशे की सप्लाई चेन को तोड़ने के लिए कड़ी निरोधात्मक कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए। एडीजी ने सभी जनपद प्रभारियों को विवेचनात्मक कार्यवाहियों में पारदर्शिता लाने के निर्देश दिए। इसके अलावा साइबर अपराधों में प्रभावी कार्यवाही करने और लंबित विवेचनाओं को समयानुसार पूर्ण करने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में कुमाऊं परिक्षेत्र की आईजी रिद्धिम अग्रवाल, एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।