नैनीताल: दो दिवसीय फोटोग्राफी प्रदर्शनी का हुआ समापन, दिग्गज फोटोग्राफरों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

नैनीताल। चेतराम साह ठुलघरिया इंटर कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय फोटोग्राफी प्रदर्शनी का बुधवार को समापन हुआ। अंतरराष्ट्रीय फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर आयोजित इस प्रदर्शनी में नैनीताल के प्रसिद्ध फोटोग्राफर स्व. अमित शाह, ए.एन. सिंह और बलवीर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रदर्शनी में स्थानीय फोटोग्राफरों की तस्वीरों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया, जिसे स्कूल-कॉलेज के छात्रों, फोटोग्राफरों और स्थानीय नागरिकों ने खूब सराहा।
प्रदर्शनी के मुख्य आयोजक और पद्मश्री अनूप साह ने समापन समारोह में बताया कि 1984-85 से नैनीताल में हर साल दो फ्लावर शो और दो अंतरराष्ट्रीय फोटोग्राफी शो आयोजित करना एक परंपरा रही है। ये आयोजन चेतराम साह ठुलघरिया इंटर कॉलेज और फ्लोरिस्ट लीग, भारत के संयुक्त तत्वावधान में होते थे। हालांकि, कोविड-19 महामारी के बाद ये आयोजन बंद हो गए थे। अब सी.आर.एस.टी. इंटर कॉलेज, फ्लोरिस्ट लीग, भारत और हल्द्वानी, अल्मोड़ा, रानीखेत व पिथौरागढ़ के फ्लोरिस्ट व फोटोग्राफी क्लबों के साथ मिलकर एक संयुक्त समूह गठित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। अनूप साह ने बताया कि इस वर्ष नवंबर में फूलों और लैंडस्केप थीम पर आधारित एक विशेष फोटोग्राफी प्रदर्शनी आयोजित करने का प्रस्ताव है। अगले वर्ष एक भव्य फ्लावर शो का आयोजन होगा। इसके साथ ही, बच्चों को फोटोग्राफी के प्रति प्रेरित करने के लिए कार्यशालाएं और प्रसिद्ध फोटोग्राफरों के व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे। व्यक्तिगत प्रदर्शनी लगाने के इच्छुक फोटोग्राफरों को भी मंच प्रदान किया जाएगा। समापन समारोह में पद्मश्री शेखर पाठक, ग्रुप कैप्टन अच्युत कुमार, डॉ. रितेश साह, रेखा पंत, डॉ. चारु पंत सहित कई गणमान्य व्यक्ति और फोटोग्राफी प्रेमी उपस्थित रहे। यह आयोजन नैनीताल की समृद्ध फोटोग्राफी परंपरा को पुनर्जनन देने और नई पीढ़ी को इसके प्रति प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।