Awaaz24x7-government

बेतालघाट गोलीकाण्डः यूपी के लखीमपुर में छिपा था मुख्य आरोपी! दो साथी भी हुए गिरफ्तार, एसएसपी ने किया खुलासा

Betalghat firing incident: The main accused was hiding in Lakhimpur, UP! Two accomplices were also arrested, SSP revealed

नैनीताल। बेतालघाट गोलीकाण्ड मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी समेत तीन आरोपियों को यूपी के लखीमपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देशी पिस्टल और कारतूस व एक थार गाड़ी बरामद किया है, जबकि मामले में पूर्व में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख चुनाव की मतदान के दौरान एक प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा प्रतिद्वंदी समर्थकों पर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैलाई गई थी। यही नहीं फायरिंग की घटना में एक व्यक्ति को गोली भी लगी थी। गंभीर रूप से घायल महेंद्र सिंह बिष्ट के तहरीर पर फायरिंग करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। 

उन्होंने बताया कि मामले में आरोपियों की गिरफ्तार के लिए टीम बनाई गई थी। इस दौरान बेतालघाट थानाध्यक्ष अनीस अहमद के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा लगातार दबिश दी जा रही थी। सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के आधार पर फायरिंग के मुख्य आरोपी अमृतपाल उर्फ पन्नू समेत तीन अपराधियों को जिला लखीमपुर (उत्तर प्रदेश) के भीरा कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से एक 32 बोर का अवैध पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने थार गाड़ी का पीछा कर आरोपियों को लखीमपुर में एक मेडिकल स्टोर के पास से गिरफ्तार किया। मुख्य आरोपी का नाम अमृतपाल उर्फ पन्नू ग्राम रोशनपुर, गूलरभोज उधम सिंह नगर के साथ-साथ गुरमीत सिंह उर्फ पारस ग्राम बेरिया दौलत, उधम सिंह नगर, प्रदीप सिंह उर्फ शॉकर निवासी मुंडिया कला बहादुर बाजपुर, उधम सिंह नगर के रहने वाले हैं। मुख्य आरोपी अमृतपाल उर्फ पन्नू के विरुद्ध कोतवाली रामनगर में हत्या के प्रयास में अभियोग पंजीकृत है। इसके अलावा अन्य आरोपियों पर भी पूर्व मे आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।